Skip to content

zakir khan
सिद्धार्थनगर। इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस प्रथम 2023 की परीक्षा की घोषित परिणाम में जिला मुख्यालय के भीमापार निवासी और अधिवक्ता इकबाल अहमद का पुत्र अयान सिद्दीकी ने 99.32 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है।
अयान ने जिले में इतिहास रच डाला। अब वह मई में होने वाली एडवांस परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। वह जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स स्कूल में 12वीं का छात्र है। अयान की इस सफलता से निश्चय ही बुद्ध भूमि का नाम रोशन हुआ है।
अयान की माता हुस्न आरा सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नौगढ़ में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। अयान ने बताया कि कक्षा पांच उत्तीर्ण करने के बाद से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी।
स्कूल में भी ही पढ़ाई के साथ जेईई की तैयारी कराई जा रही थी। अब एडवांस परीक्षा की तैयारी में जुटूंगा। अयान ने बताया कि उसका लक्ष्य सिविल सर्विसेज में जाने का है। अयान की सफलता पर सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर डोमनिक समेत साहित्य सुधा के महामंत्री नियाज कपिलवस्तुवी, सिद्धार्थ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने बधाई दिया है।
error: Content is protected !!