

बाद में ढेबरूवा पुलिस ने आकर जांच करी तो अपने जांच में पाया की उस जमीन पर किसी का मालिकाना हक कानूनी रूप से नहीं है जो सहन जमीन है दोनो पाटीदार उसका प्रयोग करते रहे हैं। बहर हाल इस अवैध निर्माण कार्य से महेश चौधरी और उनके परिवार का आना जाना बंद हो गया है जिसे तत्काल कार्यवाही करते हुवे निर्बाध रूप से आवागमन चालू करवाने की आवश्यकता है। समय रहते यदि ऐसा नहीं किया गया तो परिवार को बहुत कष्ट होगा बच्चों का स्कूल सहित अन्य क्रिया कलाप में रुकावट पैदा होगी और शांति व्यवस्था के लिए भी एक चैलेंज बना रहेगा किसी अनहोनी की शंका लगातार बनी रहेगी।
- सिद्धार्थ नगर – बसपा की जिला स्तरीय बैठक मे जिला अध्यक्ष सहित सभी पदों के लिए मांगे गए आवेदन सांगठनिक चुनाव की आशंका
- शुक्रवार को लोहिया कला भवन मे मंत्री ए0के0 शर्मा के उपस्थिति मे नपा सिद्धार्थनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद माधव लेंगे हल्फ –