शुक्रवार को लोहिया कला भवन मे मंत्री ए0के0 शर्मा के उपस्थिति मे नपा सिद्धार्थनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद माधव लेंगे हल्फ –

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । जिला मुख्यालय स्थिति लोहिया कला भवन सभागार मे शुक्रवार को नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष गोविंद माधव के शपथ ग्रहण समारोह नगर विकास , शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री ए0 के0 शर्मा के उपस्थिति मे होगा ।

उक्त की जानकारी नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष गोविंद माधव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम् से दी । उन्होंने बताया कि सिद्धार्थनगर मुख्यालय
के नगर पालिका परिषद का सपथ ग्रहण कार्यम भव्यता से आयोजित होगा ।

माधव ने बताया कि मंत्री जी प्रात: 8 बजे राजकीय आवास काली दास मार्ग लखनऊ से स्टाफ कार द्वारा दोपहर समय 12 बजे लोहिया कला भवन मे पहुंच जाएंगे । पुनः 2 बजे स्टॉफ कार द्वारा लखनऊ कालिदास मार्ग राजकीय आवास काली दास मार्ग लखनऊ
के लिए प्रस्थान करेंगे ।

उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम की सारी अपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई। कार्यक्रम भव्यता और शालीनता से मनाया जायेगा । नगर के समस्त आम और खास जानो से अपील है की हल्फ कार्यक्रम मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये

error: Content is protected !!
03:28