📅 Published on: May 27, 2023
Ozair Khan
शुकवार को राजकीय वाहन चालक संघ लो0नि0नि0 के अध्यक्ष एवं राजकीय वाहन चालक महासंघ के जिला मंत्री आनन्द कुमार सिंह ने प्रान्तीय खण्ड लो0नि0नि0 के नवागत अधिशाषी अभियन्ता ई0 जितेन्द्र सिंह से रेस्ट हाऊस पर मुलाकात कर नवागत अधिशाषी अभियन्ता को बधाई दी गई।
कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के संबध में 29 मई से किये जाने वाले धरने की जानकारी दी गई जिस पर नवागत अधिशाषी अभियन्ता द्वारा प्रकरण की जानकारी नहीं होने की बात कही गई जिससे संघ भी सहमत है ।
प्रकरण की जानकारी कर समस्याओं के समाधान करने की बात प्रमुखता से कही गई। इस कारण 29 मई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन शान्ति पूर्ण घरने को तत्काल प्रभाव से स्थागत किये जाने का निर्णय लिया गया है।