आवासीय भू-अधिकार पत्र होने के बावजूद सरकारी अफसरों और मुकामी पुलिस के उदासीनता के कारण निर्माणाधीन मकान अधर में

सरकार की उक्त योजना का प्लीता लगा रहे सरकारी अफसर और स्थानीय सुरक्षा के अहलकार

– पीड़ित दर दर भटकने को मजबूर
——————————

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । आवासीय भू-अधिकार पत्र (पट्टा) होने केबावजूद सरकारी अफसरों और मुकामी पुलिस के उदासीनता के कारण निर्माणाधीन मकान अधर में लटका हुआ है । जो चर्चा का विषय बना हुआ है ।
यह घटना जनपद सिद्धार्थनगर के कोतवाली लोटन क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सहिला भगता निवासी मनबहाल् हरिजन पुत्र छोटे लाल हरिजन का है ।

मनबहाल ने शनिवार को
सोसल मीडिया
KAPILVASTUpost .IN
के रिपोर्टर जाकिर खान से खास मुलाकात के दौरान बताया कि वो अनुसूचित जाति एवं
गरीब परिवार का है । आवास विहीन भी है ।

मनबहाल् ने बताया कि वर्ष 2021 में सरकार के मंशा के अनुरूप जिले के अफसरों द्वारा गाव में सड़क के किनारे बंजर जमीन खाता संख्या -267 के गाटा संख्या 2मि , रकबा 0.265 हे0 में से 0.020 हे0 से आवासीय भू-अधिकार पत्र (पट्टा ) प्राप्त है ।

उक्त उसी पट्टा शुदा आवासीय भूमि पर विगत 25 वर्षों से पन्नी तान कर और झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रह भी रहा हुँ । तहसील के सभी दस्ताबेजों , खतौनी आदि में नाम भी दर्ज व अंकित है । जिस पर पर मैने मकान निर्माण शुरु किया तो पड़ोसी व विपक्षी सुमित पासवान पुत्र राम लखन और राम सुभग पुत्र कम्मल
द्वारा निर्मार्ण कार्य रोकवा दिया गया है । और कब्ज़ा करना चाहता है ।

जिसकी शिकायत कोतवाल लोटन एवं उप जिला अधिकारी सदर को अवगत कराया । शिकायत पे रजस्व के अफसरों द्वारा पैमाइस व नापी भी कई बार हुई । मेरी पट्टे वाली भूमि उसी स्थान पर निकली जहा निर्माण चल रहा है ।

उक्त जमीन पर निर्माण कार्य रोकने का किसी भी राजपत्रित अधिकारी का कोई स्थगन आदेश भी नही। फिर भी लोटन पुलिस निर्माण कार्य रोकवाकर भूमि चोर एवं भू – माफियाओं के मनोबल को बढ़ा रही है ।

जबकी सरकार की ही मंशा है कि हर आवासहीन गरीब को पट्टा देकर बनाया जायेगा भूमि मालिक । ताकि गरीब परिवार को एक छत मिल सके और वो अपनी जिंदगी का गुजर बशर कर सके ।

सरकार की उक्त योजना का प्लीता लगा रहे सरकारी अफसर और स्थानीय सुरक्षा के अहलकार । चर्चा का विषय बना हवा है।
———-
पट्टे शुदा जमीन पर निर्माण होगा – एसडीएम सदर
———–
सिद्धार्थनगर । इस सम्बन्ध में उप जिला अधिकारी सदर डा .ललित कुमार मिश्रा ने बताया कि पट्टे धारक के मकान निर्माण में कोई बाधा नही होनी चाहिए । मेरे तरफ से निर्माण कार्य पर कोई स्थगन आदेश नहीं हुआ है ।
इस संबंध में कोतवाल लोटन चंदन लारी ने बताया कि यह
मामला राजस्व का है । मामला अभी मेरे संज्ञान में आया नही है ।फिर भी इसकी जांच कराता हूं ।