टॉप टेन में शामिल अभियुक्त नफ़र वारण्टी को मोहाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द के आदेश पर अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के निर्देशन पर व क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश वर्मा के

पर्यवेक्षण में मोहाना थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी के नेतृत्व में शनिवार को थाना मोहाना पुलिस द्वारा फरार चल रहे गैर जमानतीय वारण्टी वाद संख्या 1565/13 मु0अ0सं0 429/13 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर से सम्बन्धित वारण्टी असगर अली उर्फ किन किन पुत्र कतीबन बंजारा निवासी गोपीजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर जो जनपद का टाप 10 अपराधी है।

जिसके विरुद्ध जनपद के कई थानो पर चोरी ,लूट, डकैती, गौकसी, मादक पदार्थ आदि से सम्बन्धित धाराओं मे अभियोग पंजीकृत है, को गोपीजोत बाग से गिरफ्तार कर मोहाना पुलिस द्वारा न्यायालय भेजा गया।

वारण्टी को गिरफ्तार करने वाली टीम में मोहाना थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अनिरुद्ध सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार राय, कांस्टेबल अमरेन्द्र यादव शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post