📅 Published on: August 19, 2023
नवरंगी प्रसाद यादव
बांसी,सिद्धार्थनगर
जिलाधिकारी संजीव रंजन पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता भाजपा विधायक जयप्रताप सिंह की उपस्थिति में बांसी तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का किया गया आयोजन।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों की समस्या से अवगत होते हुवे निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिया निर्देश।
एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार सीएमओ वी के अग्रवाल ,एसडीएम न्यायिक संजीव दीक्षित ,प्रभारी तहसीलदार राघवेन्द्र पांडेय ,सहित ब्लाक, तहसील , स्वास्थ्य , नगरपालिका बांसी, तहसील सर्किल क्षेत्र के पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद।
तहसील दिवस बांसी में कुल 58 मामले आया जिसमें से 5 मामले मौके पर ही निस्तारण किया गया। निस्तारण किए गए मामले
1. एक नगर पालिका बांसी से 2. दो मामले राजस्व से
3.एक समाज कल्याण विभाग से 4. बीडीओ बांसी से संबंधित मामले का निस्तारण किया गया |