Skip to contentkapilvastupost
जँहा एक तरफ प्रदेश सरकार गाँव के विकास को लेकर बड़े बड़े वादे कर रही गाँव के विकास को लेकर करोड़ो रूपये बहाए जा रहे हैं तो वहीं धरातल पर उसका उल्टा देखने को मिल रहा मामला जिले के डुमरियागंज विकास खण्ड के टड़वा का हैं |
जँहा पर सरकार के आदेशों कि जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है गाँव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है लगभग तीन माह पूर्व बनी आरसीसी सड़क उखड़ गई साथ ही गांव में मानक विहीन सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है |
ग्रामीणों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कई काम ऐसे भी जो केवल कागजों तक ही सिमट कर रहे गये हैं ग्राम प्रधान द्वारा इसका पैसा निकाल लिया गया है जिसकी शिकायत ग्रमीणों ने जिम्मेदारअधिकारियों से कि है |
वहीं इसको लेकर खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज अमित सिंह ने बताया कि मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
error: Content is protected !!