📅 Published on: September 26, 2023
एग्जाम कोई और पास करता है चयन किसी और का होता है
पिछड़ा जिला होने के नाते सभी विभागों के लोगों ने इसका भरपूर फायदा उठाया है जिसकी जडें काफी फैली हुई हैं जनपद सभी विभागों के कर्मचारियों की जाँच नए सिरे से होनी चाहिए |
Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर भनवापुर विकासखंड में कार्यरत आजाद सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे जिन्होंने सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया में फर्जी दस्तावेज लगाकर के नौकरी हथियाना का काम किया है |
आरटीआई कार्यकर्ता बृजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा जनसूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी से भनवापुर मे हुए सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया मे हुए नियुक्ति के संबंध मे माग किया था|
जिसमें विद्यालयी अभिलेखों मे सत्यापन के दौरान आजाद सफाई कर्मचारी भनवापुर का विद्यालयी अभिलेखों नाम दर्ज नही था|
जिन्होंने फर्जी अंकपत्र स्थानांतरण प्रमाण नियुक्ति के समय लगाये थे जिसकी सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच के लिए दिया गया था विभाग के द्वारा सफाई कर्मचारी आजाद को नियुक्ति के समय लगाये गये अभिलेखों के स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया गया था |
लेकिन आजाद सफाई कर्मचारी के तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया वहीं शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायती पत्र को सही मानते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा सफाई कर्मचारी आजाद को निलंबित किया गया और विभागीय स्तर से अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच के लिए सौंपा गया है|