Skip to content

kapilvastupost
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा मुख्य विकास अधिकारी के साथ साथ शोहरतगढ़ और बढनी ब्लोक के बी डी ओ को लिखकर आगाह किया है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के शोहरतगढ़ व बढ़नी ब्लाक में कल व परसों ग्रामपंचायतों में भुगतान होना है।
इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हर बार की तरह दोनों ही चर्चित ब्लाकों में केवल कुछ ग्रामप्रधानों का ही पेमेंट न हो।
मैं व्यक्तिगत रूप से दोनों ही ब्लाकों के बीडीओ के चहेते ग्रामप्रधानों को जानता हूं। इसलिए मैं आपसे पहले ही बता देना चाहता हूं कि भुगतान सभी प्रधानों का हो।
60-40 के अनुपात में डोंगल लगे। मेरे लिए सभी ग्रामप्रधान सम्मानित हैं और कोई भी सीधा-साधा ग्राम प्रधान राजनीति का शिकार न हो।इस कारण मैं आपको पहले ही सूचित कर दे रहा हूं कि आप दोनों बीडीओ को सचेत कर दें कि अगर भुगतान में कहीं भी गड़बड़ी हुई तो वह कार्रवाई को तैयार रहें।
बाद में आप यह मत कहिएगा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। करोड़ों रुपए का गलत भुगतान करने वाले बीडीओ बाद में शिकायत होने पर गलत डोंगल लगने की बात कहते हैं और अधिक दबाव पड़ने पर अपना ट्रांसफर करवा लेते हैं और आप भी शिकायत होने पर ट्रांसफर करके हमें यह बताते हैं कि मैंने उक्त बीडीओ का ट्रांसफर कर दिया है।
अबकी बार यह नहीं चलेगा। मैंने दोनों बीडीओ के मोबाइल पर भी मैसेज भेज कर सचेत कर दिया है। इसलिए आपको भी सूचित कर दे रहा हूं कि भुगतान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।