कब्र / समाधि भवन मौत का प्याला व यातना देने वाला हवेली है – मौलाना गुफरान फैजी

——————————
– कोतवाली लोटन के ग्राम भितपरा मे एक दिवसीय इजलास कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न

इजलास से जनजागरण उत्पन्न होता है , लोगों मे विचार अच्छे उपज होते हैं
———————-

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । कब्र /समाधि भवन मौत का प्याला व यातना देने वाला हवेली व सेंटर है । इसका दूसरा नाम आख़िरत का महल भी हैं । करनी अच्छी तो कब्र शांति का महल होगा । करनी खराब होगें तो कब्र पीड़ा देने वाला , यातना देने वाला, पाप की सज़ा, पापों का वह दंड जो यमलोक में मिलता है , कष्ट, से भरपुर एक हवेली होगा । अब तै आप और मुझे करना है । कौन सा महल और कौन सी हवेली के उत्तराधिकारी बने । अपना आखिरी मंजिल और हवेली कब्र है ।

उक्त बाते शुक्रवार कि रात को कोतवाली लोटन क्षेत्र के ग्राम भितपरा मे इक़बाल के भाई के सहन मे आयोजित एक दिवसीय इजलास के मुख्य अतिथि युवा मौलाना गुफरान फैजी ने लोगों को खेताब करते हुए कहा । उनहोंने आगे कहा कि कब्र मे दुख, यातना, तकलीफ़, दुख दर्द، पीड़ा से बचना है तो नेक बने और कर्म अच्छे करें ।

इसी क्रम मे इजलास को मौलाना मोहम्मद अहमद फैजी बिन फारुक ने खेताब करते हुए कहा कि माता – पिता कि सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नही । माता पिता कि नाराजगी अल्लाह की नाराजगी है । उस घर मे कभी अल्लाह कि रहमत नही आती जिस घर मे माता- पिता कि तौहीन हो ।

समाज का सबसे बुरा इंसान वो है जिसके माता- पिता उससे नाराज हो । और प्यारा और अच्छा वो होता जो अपने बुजुर्ग माँ बाप को खुश रखता हो । इंसान वो खुश नसीब है जिसे अच्छी बीबी मिल जाय । किसी भी बहन बेटी को सताने का इस्लाम ने इजाजत नही दी है । इस्लाम मे पति और पत्नी का बराबर का हक है । किसी भी मैदान मे कोई किसी से कम नही

बीबीयों को बेहतर व्यवस्था दो । बीबी कि जिम्मेदारी है कि वो अपने पति कि सम्मान करे । सबसे बेहतर औरत वो है जो अपने पति को हर हाल मे खुश् रखे । पारिवारिक अपराध स्वतः खत्म हो सकता है ।

इसी क्रम मे मौलाना वाजिद अब्दुल आखिर ने छोटी सी गज़ल -अगर ईमां सलामत हैं । तो मन मैला नही होता । जो सदका बांट देते हैं ।उनका धन कभी मैला नही होता । जो हम खुद को बचा लेते जहा कि धूल मिट्टी से तो बदन मैला नही होता । जिन्हे कुरआन कि आयत जबानी याद हैं । लहद महफूज रह्ती हैं । कफन मैला नही होता । हमारे मुल्क के रहबर नशे मे चूर रहते हैं। अगर ए होश मे होते वतन मैला नही होता ।

के माध्यम से खेताब किया ।
चीफ गेस्ट मौलाना अहमद हुसैन फैजी ने इजलास को खेताब करते हुए कहा कि
इंसान को मौत का डर घर कर जाय तो वो इसान सफल हो जाएगा । रब के मैदान मे पहला प्रश्न इबादत व नमाज की होगी । आप सभी लोग यह प्रण करें कि आज से पंच वक्त कि नमाज पढ़ेंगे । कार्यक्रम का यही मतलब होता है कि ईश्वर के प्रति जन जागरन करना ।
इजलास कि शुरुआत कारी सइदुर्रहमन ने कुरान -ए-पाक कि तिलावत से हुई ।
संचालन इस्लामिक सकालर शोएब अहमद व सदारत मौलाना इक़बाल फैजी ने किया ।
आयोजक भितपरा के युवा मंडल देखभाल व सरपरस्ती ग्राम प्रधान अरबाज चौधरी रहे ।
इजलास को मौलाना इस्तियाक अहमद असरी ने खेताब करते हुए कहा कि एक ईश्वर कि इबादत ही आप कि सफलता का मूल मन्त्र् हैं । बाकी दुनिया एक मछर के पर के बराबर नही है । अधिक तर लोग कब्र की तकलीफ मे वही लोग रहेंगे जो सन्सार मे अपनी बाणी और जुबान से लोगों को तकलीफ दिया होगा । और दो नंबर की कमाई से अपना और परिवार का पेट भरा होगा । दूसरे जिसका लेना कभी न देना का माहिर होगा ।
इस अवसर पर मौलान इक़बाल फैजी , वरिस्ट पत्रकार जाकिर खान , मौलाना रहमतुल्लाह ,मौलाना सोहराब अली तूफानी , मौलाना फारूक फैजी , मौलाना मुजीबुल्लाह सेराजी ,मौलाना सेराज आलम , मौलाना हाफिज कलीमुल्लाह अंसारी ,मौलाना मोहम्मद अहमद , समाज सेवी मास्टर नियाज अहमद खान , हनीफ खान , कल्लू खान , पोस्टमैन् इस्लाम खान , मास्टर फिरोज खान , सहबाज अली , मेराज अहमद साहित समचा जन समुदाय मौजूद रहा ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post