शोहरतगढ़ – अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर अपूर्व श्रीवास्तव को बेहतर लेख के लिए किया गया सम्मानित

kapilvastupost

शोहरतगढ़।अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर वाराणसी के सारनाथ में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सिद्धार्थनगर जिले के ब्लाक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ के शिक्षक अपूर्व श्रीवास्तव को बेहतर लेख के लिए सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर पूर्व आईएएस सी रविशंकर,बीएचयू के हिंदी विभाग एवं शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो वशिष्ठ द्विवेदी,प्रो अंजली बाजपेई तथा डॉ प्रदीप जायसवाल ने इस शोध के लिए बहुत बहुत प्रसंशा की ।

शोधपत्र पुस्तक,स्वालंबन का अनावरण करते हुए रविशंकर ने कहा कि वास्तव में जो भी अभिभावक निरंतर अपने बच्चे के शिक्षकों से संवाद करते रहते है तथा बच्चो के प्रति सजग रहते है वो बच्चे जीवन में सफलता के ऊंचाइयों को छूते है।

अपूर्व श्रीवास्तव ने एसआरजी के रूप में विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण करते हुए पाया कि जिस विद्यालय मे नियमित शिक्षक अभिभावक बैठक होती है तथा शिक्षक व अभिभावक दोनो रुचि लेते है तो उस विद्यालय में शिक्षक विद्यार्थी अभिभावक के आत्मीय संबंध में प्रगाढ़ता आती है,विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति अच्छी होती है तथा ऐसे बच्चे तेजी से सीखते है,और व्यवहारिक जीवन में सफलता प्राप्त करते है ,साथ ही उनमें संस्कार का भी विकास होता है।

सिद्धार्थनगर में कुशल एवं नवाचारी शिक्षक के रूप में अपने 20 वर्ष की सेवा तथा 3 वर्ष से स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य के रूप सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करते हुए उन्होंने पाया कि बच्चे के सर्वांगीण विकास में भी शिक्षा के साथ परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है बच्चे का व्यवहार,अन्य बच्चो के साथ ,कक्षा में एकाग्रता,होमवर्क पूरा करना ये सब शिक्षक अभिभावक के आत्मीय संबंध पर निर्भर करता है ।

कार्यक्रम का आयोजन संस्था लाइफ सिगनीफाई तथा अयोध्या के अवॉर्डी शिक्षक मनीष देव ने किया । अपूर्व श्रीवास्तव के इस शोधपत्र प्रकाशन पर शोहरतगढ़,खुनियांव ,नौगढ़, उसका बाजार,लोटन आदि विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी गण,एवं शिक्षक मनोज यादव ,आनंद प्रकाश,गणेश,देवेंद्र यादव,आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा कहा कि सिद्धार्थनगर बेसिक शिक्षा के लिए यह गर्व की बात है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post