नाबार्ड व बड़ौदा यू0पी0 बैंक द्वारा संयुक्त रूप से ब्लाक परिसर में आयोजित हुआ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

* कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे सासंद जगदम्बिका पाल व विशिष्ट अतिथि विधायक विनय वर्मा

* नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने प्रस्तुति देकर लोगों को किया जागरूक

सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

विकास खण्ड शोहरतगढ़़ के परिसर में बुधवार को नाबार्ड व बड़ौदा यू0पी0 बैंक द्वारा वृहत वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सासंद जगदम्बिका पाल, विशिष्ट अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा को अंगवस्त्र वं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि शोहरतगढ़़ रवि अग्रवाल को भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।


इस दौरान सासंद जगदम्बिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को जनधन खाता खोलवा कर बैंक के बारे मे जागरूक किया है। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से वित्तीय विषयों के संबंध में विभिन्न स्तरों पर लोगों को साक्षर किया गया साथ ही जनहित में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं को नुक्कड़ नाटक के द्वारा कलाकारों ने प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को समझाने की कोशिश किया गया।

इस दौरान सासंद जगदम्बिका पाल, विधायक विनय वर्मा, ब्लाक प्रमुख शोहरतगढ़ प्रीति यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, सासंद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव, बड़ौदा यू0पी0 बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सी0डी0 पाण्डेय, डी0डी0एम नावार्ड, बी0आर0 साहनी, महेश मणि त्रिपाठी समेत अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post