Skip to contentKapilvastupost
सिद्धार्थनगर बिस्कोहर नगर पंचायत मे डिग्री कालेज के सामने सुहाग जनरल स्टोर के नाम से दुकान खुला था जो मंगलवार रात को सार सर्किट से अचानक आग लग गई। बदरुद्दीन की दुकान अन्दर भी हैं जो की पूरा परिवार अंदर के मकान में रहते थे रोज की तरह मंगलबार को दुकान बन्द करके भाई जान जो बदरुद्दीन का लडका हैं वहीं दुकान चलाता था। जो भाईजान ने दुकान बन्द करके घर चले गएथे। बगल मे जैस मो नामक व्यक्ति रहते थे अचानक उनके दीवार से गरम आंच आने के बाद उठ करके देखे तो पूरा दुकान जल रहा था।। जैस मो ने फोन किए बदरुद्दीन के पास रात12बजे सुनते ही घर से भागते हुए रात मे रेडीमेंट सुहाग जनरल स्टोर की दुकान मे देखा तो सार सर्किट से आग लगी थी। रात में फोन दमकल वालों के पास तुरन्त फायर सर्विस आया बुझाना शुरू कर दिए। लगभग दुकान की कीमत साठ लाख बताते हैं दुकान पर सुबह तहसीलदार इटवा रवि कुमार यादव साथ मे कानून गो धर्म प्रकाश वर्मा, लेखपाल सच्चिदानंद मिश्रा भी मौजूद थे सर्वे करके चले गए कहा की जांच किया गया हैं कार्य वाही किया जायेगा।
error: Content is protected !!