Skip to content
kapilvastupost
विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत लेदवा के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया।
आयोजित चौपाल में लोगों ने आवास, पेंशन आदि की समस्या से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने तत्काल उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर समस्या निस्तारण करने को कहा। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ने कम्पोजिट विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के ऊपर बीइओ द्वारा उच्च अधिकारियों को भ्रमित कर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की शिकायत विधायक से की।
विधायक ने विद्यालय संचालन व्यवस्था,स्वच्छता, पठन पाठन आदि की प्रशंसा बच्चों व शिक्षकों से बातचीत करते हुए किया। विद्यालय में प्रवेश करते ही विधायक विनय वर्मा व उप जिला अधिकारी प्रदीप कुमार यादव आदि के पहुंचने पर छात्र-छात्राओ ने पुष्प वर्षा कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, सीडीपीओ ओम प्रकाश यादव, एडीओ पंचायत मोहनलाल, सेक्रेटरी राम सिंह, ग्राम प्रधान शौक़ी लाल, प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार, रेनू मद्देशिया, सुरेन्द्र पाल, रामदास मौर्य, सिद्धार्थ आदि लोग मौजूद रहें।
error: Content is protected !!