मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत होरिलापुर घाट पर मूर्ति विसर्जन पुलिस को मौजूदगी में शांतिपूर्वक किया गया ,थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तमाम गांव में आज दशहरे के अंतिम दिन होने के कारण जगह-जगह पर मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है ।
मूर्ति विसर्जन में मिश्रौलिया पुलिस की भूमिका सक्रिय रही पुलिस की सक्रियता को देखते हुए जनता की जुबान पर वह चल रहा है।
चपे चपे पर पुलिस लगी हुई है कोई घटना दुर्घटना ना हो उसका विशेष ध्यान रखते हुए जिला के ऑल कमान द्वारा सकट निगरानी रखते हुए मूर्ति विसर्जन का विशेष व्यवस्था किया गया है।
इसी कड़ी में मिश्रोलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांव में मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है मधवापुर कला, होरिलापुर,गोनरा मिश्रोलिया, रतनपुर, कुर्ठीडीहा, जमलाजोत महुई, बारिकपार,गैसडा,बभनी, भैहसहवा बैजनाथ ,भपसी,सेखुईय्या, चेतिया, बड़हरघाट, दसिया रुद्रपुर, बस्ठा, रेहरा, आदि गांव से दोपहर बाद तक मूर्तियों की विसर्जन के लिए निकल गया है जो कि होरिलापुर घाट पर व बड़हरघाट मंदिर पारसी नाला पर विसर्जन हुवा |
मिश्रोलिया एस सो अरविंद कुमार गुप्ता के देखरेख में मूर्ति विसर्जन का कार्य शांत पूर्वक कराया गया |