ईंट के ढेर से कार टकराई , दुर्घटनाग्र्स्त हुई कार , कार मे सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल व मरणसन्न , इलाज हेतु गये जिला अस्पताल
📅 Published on: October 27, 2023
—————————
मामला मोहाना सोहास उसका रोड पर स्थिति ग्राम बर्रोहिया खालसा के पास हुई कार एक्सीडेंट का है
– कार सवार जनपद महराजगंज के थाना बृजमंग्ज के निवासी बताये जा रहे है , काफी स्पीड मे थी अल्टोकार – प्रत्यक्षदर्शी
———
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । सदर थाना सिद्धार्थनगर अंतर्गत व उसका सोहास मोहाना रोड पर स्थिति ग्राम बरोहिया खालसा गांव के पास शुक्रवार कि दोपहर सड़क के किनारे रखा इंट
के ढेर से एक कार वाहन के अचानक टकरा जाने से कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई । आगे के हिस्सा का प्रखचा उड़ गया ।




