ईंट के ढेर से कार टकराई , दुर्घटनाग्र्स्त हुई कार , कार मे सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल व मरणसन्न , इलाज हेतु गये जिला अस्पताल

—————————
मामला मोहाना सोहास उसका रोड पर स्थिति ग्राम बर्रोहिया खालसा के पास हुई कार एक्सीडेंट का है

कार सवार जनपद महराजगंज के थाना बृजमंग्ज के निवासी बताये जा रहे है , काफी स्पीड मे थी अल्टोकार – प्रत्यक्षदर्शी
———
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । सदर थाना सिद्धार्थनगर अंतर्गत व उसका सोहास मोहाना रोड पर स्थिति ग्राम बरोहिया खालसा गांव के पास शुक्रवार कि दोपहर सड़क के किनारे रखा इंट
के ढेर से एक कार वाहन के अचानक टकरा जाने से कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई । आगे के हिस्सा का प्रखचा उड़ गया ।

कार मे चालक और एक बैठा व्यक्ति बुरी तरह से घायल व मर्णास्न्न् हो गये । तेज आवाज और चीख पुकार कि आवाज सुनकर गाव के लोग इकट्ठा हो गये । सूचना मिलते ही मौके पे पुलिस चौकी / सहायता केंद्र पर तैनात पुलिस आरक्षी जितेंद्र व कृष्ण नन्दन सहित अन्य लोग भी पहुँच गये । किसी ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर दोनो को इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया।


प्राप्त सूचना के अनुसार पता चला है कि कार संख्या – यूपी 53 -यू- 2855 जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज क्षेत्र निवासी
ग्राम बंजरहा टोला सोनबरसा के ताहिर हुसैन पुत्र मो अयुब एवं जनपद महराजगंज थाना कोल्हुई बाजार के ग्राम रसूलपुर, बहादुरी बाजार निवासी मोबीन पुत्र मैनुद्दीन
के रूप मे हुई है ।

प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार कार कि गति बहुत अधिक थी । जो मोहाना बाजार के तरफ से आ रही थी । जिसे सोहास होते हुए बृजमनगज सम्भवतः जाना था । जो ग्राम बर्रोहिया खालसा के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया और दोनो लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं। जिन्हे जिला स्पताल सिद्धार्थनगर इलाज के लिए भेज दिया गया ।