अहंकार की अधिकता सर्वनाश के द्वार हैं , अहंकार मूर्ख करता है चतुर नही – मौलाना अहमद फैजी

———————————–
– शिक्षा के बिना इंसान दानव समान है – अबुबकर
– मामला ग्राम देवपुरमस्जिदिया मे एक दिवसीेय दीनी कार्यक्रम के आयोजन का है
————————–

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । शक्ति कि अधिक्ता । धन-संपदा की अधिकता । पद-प्रतिष्ठा एवं इज्जत व सम्मान की अधिकता आने व मिलने पर व्यक्ति , मानव , समाज व मुल्क के रहनुमाओं सहित हम सब जनों को सयंम और शालीन बनना चाहिए ।

क्योकि तनिक और क्षणिक झूठ के अहंकार सर्वनाश के द्वार खोलते हैं । ऐसा कृत्य मूर्ख ही करता है चतुर नहीं । ससार चंद दिनों का मेला है ।

उक्त बातें शुक्रवार की रात को कोतवाली लोटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवपुरमस्जिदिया मे आयोजित एक दिवसीय दीनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुस्लिम विद्वान मौलाना अहमद हुसैन फैजी ने लोगो को खेताब करते हुए कहा ।

उनहोंने कहा कि समाज के अदर इस से उथल- पुथल और व्यमनस्ता फैलता है साथ ही साथ समाज मे अशांति और अत्याचार जन्म लेती है । यदि अल्लाह हमे कभी अधिक शक्ति , अधिक धन और पद प्रतिष्ठा मिले तो उसे सामान्य जीवन मे लायें ।

आगे लोगो को खेताब करते हुए कहा कि अहंकार ही ने भूत काल के तत्कालीन बादशाह फ़िरौन और शैतान -ए -इब्लीश लइन व रावण जैसे पराक्रमी को सर्वनाश और गर्त मे मिलते वक्त नही लगा ।

ऐसा ही फरमान और संदेश हैं ससार के आखिरी पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब का । जिसे हम सभी को मानना चाहिये । इसका इंकार करने वाला सच्चा इंसान और मुसलमान नही ।

इसी क्रम मे दीनी इजलाश को मौलाना अबूबकर मोहम्मदी ने खेताब करते हुए कहा की इंसान और हैवान मे एक चीज है जिसे फर्क करती वो है शिक्षा । शिक्षा के बगैर इंसान शैतान के माननींद है । हम सभी आदम के औलादों को सबसे पहले शिक्षा ग्रहण करना होगा । तब अच्छे समाज कि उम्मीद कर सकते है ।

ईश्वर कि इबादत और इंसानियत बिना इल्म के झूठ है ।
अंत मे कार्यक्रम के मुख्य अथिति मौलाना अहमद हुसैन फैजी ने गाँव , परिवार , समाज और मुल्क मे अल्लाह के हुजूर हाथ फैलाकर अमन और शकून की दुआए मांगी । लोगों ने आमीन ! शुम्मा अमीन ! सदाए बुलंद करते हुए लब बैक कहा ।

कार्यक्रम को मौलाना सलमान आल आलियाबी , मौलान अब्दुस्समद सहित अन्य ओलमाओ ने अलग मौजू पर लोगों को खेताब किया । कार्यक्रम की शुरुवात कारी सइदुररहमान ने तेलावते कलामे -ए -पाक से की । कार्यक्रम कीनिजामत मौलाना अकबाल अहमद फैजी व सदारत मौलाना अबदुल आखिर मक्की ने किया । कार्यक्रम के आयोजक आसिफ एंड फेमली ने सभी श्रोताओ का आभार व्यक्त किया ।

इस मौके पर मौलान जलालुद्दीन रियाजी , मौलान मुस्ताक अहमद फैजी ,मौलाना सेराज आलम फैजी ,मौलाना माईनुद्दीन फैजी , मौलान हफ़ीजुल्लाह फैजी , हाफिज अब्दुरहमान मिफ्ताही , मौलान शोहराब तूफ़ानी , हफ़ीजुल्लाह अंसारी , अब्दुल माबूद खान , बरसाती खान , निसार खान , अब्दुल रशीद खान , मुनीर खान , नबीरहम , रोजन खान ,यूनुस खान सहित गांव के अन्य तमाम लोगों की मोजूदगी रही ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post