आदेश के बाद भी पी एच सी बढ़नी पर तैनात पूर्व डॉक्टर का आवास अभी तक नहीं हो पाया खाली

kapilvastupost

क़स्बा बढ़नी अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रहे पूर्व डॉक्टर  रतनदीप कुमार गौतम चिकित्सा अधिकारी के पद पर कई वर्षों तैनात थे अपनी सेवा देते रहे इस दौरान वह लगातार चर्चा में भी बने रहे सूत्रों के अनुसार जनवरी में ही डॉ रतनदीप के ट्रान्सफर का आदेश आया था लेकिन उन्होंने अपने उच्च अधिकारीयों के आदेश की तनिक भी सम्मान न देते हुवे ज्वाइन करने नहीं गए और आदेश को बेअसर करने के लिए अपने संपर्कों के दम पर लॉबिंग की और उसमें कामयाब भी हो गए |

लेकिन जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने दोबारा से जुलाई के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर उनका ट्रान्सफर सिरसिया कर दिया गया जहाँ उन्होंने ज्वाइन भी किया और एक महीने के अन्दर ही अपना ट्रान्सफर भुतहवा करवाते हुवे एक बार फिर सुर्खियाँ बटोरीं |

इस दौरान डॉ रतन दीप बढ़नी क़स्बा स्थित पी एच सी बढ़नी द्वारा अलाट अपने आवास पर जमे हुवे हैं जिसको लेकर एक बार फिर यह डॉक्टर चर्चा बटोर रहा है कि ट्रान्सफर चाहे जहाँ हो जाये पर वह रहेगा तो बढ़नी ही | क्योंकि डॉक्टर के अपने संपर्कों पर बहुत रश है |

शायद यही वजह है कि हफ्ते भर पहले डा० रतनदीप कुमार गौतम चि०अधि० को आवंटित आवास तत्काल खाली कराये जाने के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कड़ा आदेश जारी किया गया था जो चर्चा में बना हुवा है |

कार्यालय के आदेश संख्या- मु०चि०अ0 / चि०अ0 / स्था0 / 2023/3277 दिनॉक 16 अगस्त 2023 द्वारा आपके अधीन तैनात डा० रतनदीप कुमार गौतम चिकित्सा अधिकारी प्रा०स्वा०केन्द्र-बढ़नी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भनवापुर में चिकित्सीय व्यवस्था की आवश्यकता के दृश्टिगत स्थानातंरण किया गया है। संज्ञान में आया है कि डा० रतनदीप कुमार गौतम द्वारा प्रा०स्वा०केन्द्र-बढ़नी का राजकीय आवास अभी तक उनके द्वारा खाली नही किया गया है।

यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है । अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि तत्काल 02 राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में डाo रतनदीप गौतम का प्रा०्स्वा०केन्द्र-बढनी में आवटित राजकीय आवास को पुलिस की मौजूदगी में नियमानुसार ताला तोडवाकर कमरे में रखे हुए समस्त सामान की इन्वेन्ट्री बनवाकर, अन्य स्थान (स्टोर/ कमरे) में रखवाकर कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें ।

बताते चलें कि इतने सख्त आदेश के बाद भी डॉ रतन दीप के आवास को खली नहीं करवाया जा सका है जो पब्लिक के बीच हंसी का पात्र बना हुवा है |

इस संबंध में चिकित्साधीक्षक अविनाश चौधरी ने बताया कि भूतहवा में रेजिडेंट क्वार्टर नहीं होने से उन्हें बढ़नी पी एच सी के क्वार्टर पर रहने के लिए आदेश आ चुका है।

डॉ रतन दीप के मामले में स्थितियां कितनी तेजी से बदल रही हैं एक ही सप्ताह के बीच नया आदेश भी आ गया जैसा एम ओ आई सी ने बताया कि इस नए आदेश में डॉ रतन दीप अन अपने पुराने आवास पर ही बढ़नी पी एच सी पर ही रहेंगे |

ट्रान्सफर पोस्टिंग एक कर्मचारी के लिए सामान्य प्रक्रिया है तो फिर डॉक्टर द्वारा इतना दौड़ धुप क्यों मचा है  क्या इसकी वजह कहीं यह तो नहीं कि बढ़नी में उनका बड़ा कस्टमर बेस बन गया है जिसे वह छोड़ना नहीं चाह रहे | यदि ऐसा है तो यह स्थित ठीक नहीं है |