धुशुरी स्थित प्रसिद्ध मेले का विधायक ने किया उद्घाटन

Kapilvastupost

जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत धुसुरी उर्फ शंकरगढ़ में स्व. बाबू कन्हैया सिंह की स्मृति में प्राचीन विराट रामलीला एवं मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने फ़ीता काटकर किया।

इस दौरान इस आयोजन से जुड़े लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया ।
विधायक ने इस प्राचीन लोकप्रिय मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा मेला समाज को जोड़ने में अहम कड़ी होता है। मैं आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूं।

विधायक ने प्रभु श्री राम के आदर्शों एवं मूल्यों को उपस्थित लोगों के बीच साँझा किया। इस महान आयोजन के करताधर्ता बाबू बिजय सिंह जी (पूर्व ब्लॉक प्रमुख नौगढ़) समेत उपस्थित समस्त सम्मानित जनों को विधायक ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

बताते चलें कि धुशूरी मेले का आयोजन बीते कई दशकों से होता चला आ रहा है जिसका श्रेय बाबू विजय सिंह के परिवार को जाता है मेले में जबरदस्त भीड़ होती है जहां क्षेत्र के लोग अपने परिवार w doston ke साथ मेले का आनंद लेते हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post