सिद्धार्थ नगर – 800 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख , फसल जलते देख किसान परिवार में चीख पुकार , कई घरों में लगी भीषण आग

समाचार लिखे जाने तक कोई नेती नेता राष्ट्रवादी उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा 

kapilvastupost 

सिद्धार्थनगर। पथरा थाना अंतर्गत  ग्राम पंचायत गौरी पाठक में आग लगने से तकरीबन 800 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी | किसानों की छ महीने की मेहनत उम्मीद पर पानी  फिर गया।

इतने बड़े पैमाने पर लगी आग से किसानों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। किसान परिवार चीख पुकार के बाद मदद की गुहार लगाते रहे किसान अपनी बर्बादी की कहानी किस्से बयां कर रहे थे । मौके पर पथरा थानाध्यक्ष भगवती पुलिसकर्मी और गांव के लोग आग बुझाने में पूरी तरह से कोशिश करते दिखे । आग से राजकुमार पाठक, बलराम पाठक के घर में आग लग गई थी, लेकिन गांव के लोगों और फायर ब्रिगेड के पहुँचने पर किसी तरह काबू पाया गया और मदद से आग पे काबू करके लोगों को सुरक्षित बचाया गया |

गाँव के लोगों राम आशीष पाठक, राजेन्द्र दीनानाथ पाठक, राज. पाठक, जितेन्द्र शुक्ला, राधे दूबे, उदयभान पाठक, मेवा हरिजन, रामदीन मिठाई, राम गोरख पाठक, हरिशंकर लालमन यादव, राजमन, यादव, नन्दलाल शर्मा, स्वरूप पाठक, आशुतोष सत्य प्रकाश, बेचन धोबी, पाठक, हामिद, वकील, प्रेम मोती, गामे आदि लोगों का नुकसान हुआ। सूचना पर पहुंचे तहसील कर्मियों ने किसानों को ऑनलाइन करने की सलाह दी |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post