siddhartha nagar – डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में तीन स्थानों ढेकहरी खुर्द ,पोखरा काजी ,जल्हे खोर गाँव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया

kapilvastupost 

जिले के डुमरियागंज लोकसभा में तीन जगहों पर लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। 3 घंटे भी जाने के बावजूद अभी तक वहां वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है।

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज के पोखरा काजी और बांसी विधानसभा क्षेत्र के जल्हे खोर और कपिलवस्तु शोहरतगढ़ के ढेकहरी गांव के लोग मतदान का बहिष्कार कर प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।

दोनों ही जगह के ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव की सड़क खस्ता हाल है और उनको कोई पूछने वाला नही है साथ ही साथ बीते दिनों आग लगने से उनकी फसलें बर्बाद हो गई थी उसका अब तक मुआवजा नहीं मिला है इन्हीं मांगों को लेकर वह मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं हालांकि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी दोनों ही जगह पर मानमनौव्वल में लगे हैं लेकिन अब तक उन्हें कोई भी कामयाबी नहीं मिल सकी है।

वहीं शोहरतगढ़ विधानसभा के धेकहरी खुर्द में चुनाव से कई महीने पहले ही गाँव के बरबाद सड़क के नहीं बनने को लेकर ग्रामीणों में भरी नाराजगी थी जिसका परिणाम यह रहा कि आज 25 मई ko वोटिंग के दिन उन्होंने वोट डालने से परहेज किया एस दी एम् शोहरतगढ़ और चुनाव से जुड एनी अधिकारीयों की परिक्रमा करनी पड़ी |

सुबह दस बजे तक मात्र 20 वोट ही पड़े थे पूरे गाँव के सभी समाज के लोगों ने विकास कार्यों के नहीं करने से ख़राब सडक नहीं बनने ko लेकर विरोध जारी रहा |

बाद में किसी तगड़े आस्वासन के बाद दोपहर एक बजे से मतदान सुरु हुवे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post