

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज के पोखरा काजी और बांसी विधानसभा क्षेत्र के जल्हे खोर और कपिलवस्तु शोहरतगढ़ के ढेकहरी गांव के लोग मतदान का बहिष्कार कर प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।
- आरक्षण और संविधान बचाने के लिए राम मिलन भारती ने किया दलित समाज से गठबंधन प्रत्याशी कुशल तिवारी को जिताने का किया आह्वान
- सिद्धार्थ नगर – शांति व भाईचारे के साथ लोकसभा चुनाव सम्पन्न , 52 % प्रतिशत हुवा मतदान , 4 जून को होगा प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला