सिद्धार्थ नगर – शोहरतगढ़ विधानसभा में अवैध खनन नहीं रुकने पर विधायक सख्त कार्यवाही के विधानसभा में उठाएंगे मामला

Kapilvastupost

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आईजी को पत्र लिखकर गत 28 अप्रैल को ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के गड़रखा में अवैध खनन के दौरान ट्रैक्टर चालक के जलकर मरने के बाद कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताया है। उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि अगर इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने के अलावा इसे विधानसभा के मानसून सत्र में भी उठाएंगे।
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बस्ती रेंज के आईजी को पत्र लिखकर ढेबरुआ थानाक्षेत्र के गड़रखा में गत 28 अप्रैल को अवैध खनन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक मायाराम की जलकर मौत हो गई थी। मौत के बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की कवायद में उन्होंने पहली बार 29 अप्रैल को और उसके बाद लगातार 1 मई, 2 मई, 5 मई, 7 मई, 18 मई व 6 जून को पत्र के माध्यम से संबंधित सभी अधिकारियों व प्रशासन के उच्च अधिकारियों से इस प्रकरण की सत्यता व सलिप्तता हेतु नाम खुलासा करने व कार्रवाई की दिशा में जानकारी देने को कहा था। पुलिस प्रशासन द्वारा केवल खानापूर्ति किया जा रहा है। उन्होंने पुनः पहले की तरह इस पूरे प्रकरण में प्रशासन के उच्च अधिकारियों एसपी,एसडीएम शोहरतगढ़, खनन पदाधिकारी समेत ढ़ेबरुआ एसओ शोहरतगढ़ की इस घटना में संलिप्तता और गैरजिम्मेदारी की सघन जांच की मांग किया है। उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि अगर इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने के अलावा इसे विधानसभा के मानसून सत्र में भी उठाएंगे।

error: Content is protected !!
01:11