मुहर्रम का दिन हमें उसूलों और इन्साफ के लिए हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है – अल्ताफ हुसैन
kapilvastupost
शोहरतगढ़ । मोहर्रम के दसवीं पर ताजिया व अखाड़े का जुलूस बुधवार को सदर-ए-आला नेता अल्ताफ हुसैन की अगुवाई में दोपहर 12 बजे से निकाला गया। नगर पंचायत शोहरतगढ़ में दसवीं का ताजिया तथा अखाड़े का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे ।
मुहर्रम की सातवीं तारिख से ताजियादारों द्वारा अपने घर के सामने देर शाम ताजिया रख कर पूरी रात इबादत करी बुधवार को दिन में ताजिया जुलूस तथा अखाड़े के साथ भारी भीड़ के बीच कस्बे के सहाबू उस्ताद के मोहल्ले से शुरू होकर मस्जिद गली, धुनिया मोहल्ला, हाजी साहब मोहल्ला और गोलघर में करतब दिखाते हुवे डॉ अंसारी क्लिनिक से होते हुवे अलताफ नेता के मोहल्ले से होता हुवा मास्टर अब्दुल अज़ीज़ साहब के घर से शहाबू उस्ताद के मोहल्ले से रमजान गली होता हुवा मुख्य मार्ग पर पहुंचा जहाँ नीबी दोहनी के मुहर्रम के जुलूस का मिलन कराया गया |
इस दौरान अल्ताफ हुसैन ने कहा इमाम हुसैन इस्लाम के एक महान नायक और शहीद हैं। वे पैगंबर मुहम्मद के नाती थे और करबला की लड़ाई में अन्याय और अत्याचार के खिलाफ अपनी जान देने के लिए प्रसिद्ध हैं। उनका बलिदान और न्याय की लड़ाई आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
रमजान तिराहा, पुलिस पिकेट, सरकारी अस्पताल, टीचर्स कॉलोनी गली होते हुए कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया मोहर्रम के त्यौहार को निर्विवाद रूप से संपन्न कराया । जुलूस के दौरान लोग या हुसैन या अली के नारे बुलंद करते रहे और खेल दिखाते हुवे आगे बढ़ते रहे | मोहर्रम जुलूस में मुख्य रूप से चेयरमैन रवि अग्रवाल, सभासद अशरफ अंसारी, वकील खान, पूर्व सभासद अफसर अंसारी, नियाज शाह, इंसान अली, गयासुद्दीन रायनी, उस्ताद अखाड़ा के साथ सैकड़ो अकीदतमंद शामिल रहे ।
इस दौरान जिला प्रशासन से डी एम डा० राजा गणपति आर०, एस पी प्राची सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, एसडीम चंद्रभान सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ दरवेश थाना अध्यक्ष शोहरतगढ़ अनुज कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। जुलूस दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 6 बजे शाम को कर्बला पर समाप्त हुआ। नेता अल्ताफ हुसैन , इन्सान अली सहित गुड्डू नेता , अब्दुल कलाम , नसीर , नवाब खान सहित तमाम अखाडा कमिटी के मेम्बरों ने त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशाशन को धन्यवाद दिया |
Video Player
00:00
00:00