Skip to contentKapilvastupost
सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी पावर हाउस के सामने एक स्कॉर्पियो एक कार की जोरदार टक्कर हुई। जिसमें स्कार्पियो चालक को गंभीर चोटे आई और कार चालक बाल बाल बच गए।
वही बांसी से बस्ती की तरफ जा रही ब्रेजा गाड़ी यूपी 51 z 5677 जा रही थी उधर बस्ती की तरफ से डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल के काफिले में पूर्व कपिलवस्तु विधानसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार कनौजिया की गाड़ी up 55 ar 8323 दोनों पावर हाउस के सामने आपस में टकरा गई।
जिसमें स्कार्पियो चालक को गंभीर चोटें आयी।सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी मय टीम के साथ पहुंचे। कार को थाने ले गए और स्कॉर्पियो को पावर हाउस के पास खड़ा कर दिए।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है ।एक व्यक्ति घायल हुआ है और ब्रेजा गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और थाने पर हैं तहरीर मिलने पर विधि कार्रवाई की जाएगी।
error: Content is protected !!