सांसद डुमरियागंज ने बाढ प्रभावित जिले व गाँव का मुद्दा सदन में उठाया

kapilvastupost 

सिद्धार्थनगर आज सांसद जगदंबिका पाल ने संसद में उत्तर-प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो की ओर आकर्षित करते हुए बताया कि देश में आज बाढ़ की स्थिति के कारण अधिकांश राज्यों जेसे उत्तर-प्रदेश , बिहार , महाराष्ट्र , गुजरात आदि में किसानों कि फसलों , खेतों के साथ- साथ जनहानि हो रही हैं।

विशेष तौर पर उत्तर-प्रदेश के 240.93 लाख हेक्टेर क्षेत्र में से 73.06 लाख हेक्टेर आज बाढ़ से प्रभावित हैं, जिसमे उत्तर प्रदेश के लगभग 40 गाँव शामिल हैं जो राज्य कि महत्वपूर्ण नदियों जेसे गंगा, यमुना, राप्ती, बुढी राप्ती , रामगंगा ,शरदा आदि नदियों में जल स्तर अधिक होने से बाढ़ कि स्थिति गंभीर हो गई हैं|

इसके बाद सांसद ने बाढ़ के कारणों में नेपाल के बेराज के पानी को छोड़ना आदि बताया जिससे नेपाल के तराई क्षेत्र के जिले जेसे सिद्धार्थनगर, बलरामपुर ,बहराइच, खीरी, पीलीभीत, महराजगंज आदि में स्थिति गंभीर है। खास तौर पर सांसद ने सिद्धार्थनगर के 347 गाँव के बाढ़ से प्रभावित होने तथा 135 गाँव पूर्ण रूप से मेरुन्ड़ होने कि बात कही जिनके लिये 248 बोट तथा 63 वाटर बोट लगाई गई हैं ।

इसके तहत उन्होंने गांवों कि गंभीर स्थिति के लिये केंद्र सरकार से ‘केंद्र अध्ययन दल’ तथा लोगों के पुनर्वास कराने की मांग की।

Open chat
Join Kapil Vastu Post