Skip to content

रेलवे का दायित्व है कि वह अपने यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करे। वेटिंग टिकट जारी करने का अर्थ है कि रेलवे ने यात्रा के लिए अनुमति दी है, और इसके साथ यात्रियों को बैठने की सीट उपलब्ध कराना रेलवे की जिम्मेदारी होनी चाहिए।
kapilvastupost
भारतीय रेलवे या तो यात्रियों को वेटिंग टिकट देना बंद कर दे या यात्रियों को वेटिंग टिकट देती है तो बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें बैठने की व्यवस्था न देने की स्थिति में यात्रियों को पूरा पैसा वापस किया जाए
उक्त बातें बसपा जिला सचिव मोहम्मद कैफ ने कहीं उन्होंने कहा रेलवे के एक बोगी में 72 सीट होती है फिर 400 तक वेटिंग टिकट देती क्यों है अगर वेटिंग टिकट देती है तो बैठने की व्यवस्था करें या तो ट्रेन छूटने के समय तक यदि टिकट कंफर्म नहीं होता तो पूरा पैसा बिना कटौती के यात्रियों को वापस किया जाए|
बहुजन समाज पार्टी रेल मंत्री भारत सरकार से मांग करती है या तो यात्रियों को वेटिंग टिकट देना बंद कर दिया जाए या फिर बैटिंग कन्फर्म ना होने की दशा में संपूर्ण धन यात्रियों को वापस किया जाए वेटिंग टिकट पर यात्रियों को जनरल में यात्रा करने पर भी प्रतिबंध लगाया जाना उचित नहीं है|
बताते चलें कि रेलमंत्रालय को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और संभावित समाधान निकालने चाहिए। इसमें वेटिंग लिस्ट की संख्या को सीमित करना, अतिरिक्त कोच जोड़ना, और बैठने की व्यवस्था में सुधार करना शामिल हो सकते हैं। साथ ही, यात्रियों को वास्तविक स्थिति के बारे में पूर्व जानकारी देकर उन्हें बेहतर यात्रा की योजना बनाने में मदद मिल सकती है।
error: Content is protected !!