विधायक विनय वर्मा से मिलकर स्वास्थ्य कर्मियों ने बताई समस्याएं , समाधान का आस्वासन

kapilvastupost 

शुक्रवार को शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा से आवास व कैंप कार्यालय में जनता सेवा जनता दर्शन के दौरान संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के ज़िलाध्यक्ष मनीष कुमार पांडे जी के नेतृत्व में नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत शोहरतगढ के 14 ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मियों ने भेंट मुलाकात कर माननीय मुख्यमंत्री से मुलाक़ात संभव कराने हेतु अपील व अनुरोध किया।

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत शोहरतगढ़ के 14 ब्लॉकों के स्वास्थ्य कर्मियों ने विधायक विनय वर्मा से सीएम से मुलाकात कराने की अपील की

सिद्धार्थ नगर जनपद के 14 ब्लॉकों के स्वास्थ्य कर्मियों ने नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत अपनी समस्याओं को लेकर विधायक विनय वर्मा से मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने की अपील की है। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि उन्हें लंबे समय से वेतन में अनियमितताओं और कामकाजी परिस्थितियों में सुधार न होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि उनकी समस्याओं को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से बात की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वे चाहते हैं कि विधायक विनय वर्मा इस मामले में हस्तक्षेप करें और उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर दिलाएं, ताकि वे सीधे अपनी समस्याओं और मांगों को सीएम के सामने रख सकें।

स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो इससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। जनपद के 14 ब्लॉकों में काम करने वाले इन कर्मियों का योगदान ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण है, और उनकी मांगों को अनदेखा करना स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है|

विधायक विनय वर्मा ने इस अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं और जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान दिग्विजय पाण्डेय जी, रवि चौधरी जी, सुरेंद्र पाल जी, चन्दभूषण मिश्रा जी, शिवशंकर वरण जी, अमित मिश्रा जी एवं कई लोगों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post