इटवा के कमदा लालपुर में मोबाइल चुराते रंगे हाथे पकड़ा गया चोर ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा

सुनील श्रीवास्तव

सिद्धार्थ नगर ,थाना क्षेत्र के कमदा लालपुर में एक चोर को मोबाइल चुराते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। घटना के बाद उसकी धुनाई भी की गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

आपको बता दें कि ज्यादा पिटाई के बाद आरोपी बेसुध हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया और थाने ले गई।पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से सात महंगे मोबाइल बरामद किए।

सभी मोबाइल कहीं न कहीं से चुराए गए थे। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शहबाज उर्फ मोथे बताया, जो ग्राम मूसा का निवासी है।

इटवा थाने के एसएचओ श्रीप्रकाश यादव ने बताया, आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया है और उसके पास से सात मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post