इटवा – हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मोहम्मद साहब का जन्मदिन

सुनील श्रीवास्तव

इटवा,सिद्धार्थ नगर, सोमवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व के मुबारक मौके पर जुलूस की शुरुआत जामिया अहले सुन्नत फैजाने रजा इटवा से जोहर नमाज के बाद आलिमे दीन इस्लामिक धर्म गुरूओं में मौलाना मो. शमीम कादिरी, नूरानी शाह, मौलाना बरकत अली, इटवा जामा मस्जिद इमाम मौलाना मो. उस्मान अलीमी, मौलाना मो. रईस, मौलाना आसिफ अलवी, सैयद अफरोज, कारी खलकुल्लाह आदि के अगुवाई में निकाली गयी।

जलूस बिस्कोहर रोड से निकल कर बढ़नी रोड, बांसी रोड, डुमरियागंज मार्ग से होकर पुनः बिस्कोहर रोड पर समाप्त हुई। जलूस के समापन से पहले यहां बिस्कोहर रोड पर पैगम्बरे इस्लाम स. के जीवनी पर रोशनी डाली गयी।

देश की अम्न, शान्ति और विकास, उन्नति के लिए दुआएं मांगी गयी। जिससे लोग अंधकार छोड़कर उजाले के तरफ लौटकर एक बेहतर इंसान बनें और लोक व परलोक में अच्छा मुकाम हासिल करें।

इस्लाम अमन चैन कायम करने का संदेश देता है। इस्लाम एक पवित्र धर्म है। इसमें जाति-पाति ऊंच नीच का कोई भेदभाव नहीं है। यह सबको समानता का संदेश देता है।आखिर में देश के अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांग कर जुलूस का समापन किया गया।

सुबह से दोपहर बारह बजे तक मौसम सूखा और तेज धूप थी। अचानक आकाश में बादल छाए और बारिश होने लगी। जिससे मौसम ठंढ़ा हो गया। तो वही इस जुलूस में ग्राम सभा धन्धरर के शहाबुद्दीन,अमरुललाह,जाफर आलम,मो राबे खान,रहमत अली,मो मकबूल,शाबान अली,अबदुल मुबीन, इस जुलूस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आपको बता दें कि जलूस की सुरक्षा और शान्ति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टिगत डी एम डा. राजागणपति आर तथा पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने इटवा पहुंच कर जायजा लिया।

साथ में उपजिला अधिकारी कल्याण सिंह मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह, प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव मय फोर्स मुस्तैद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post