siddhartha nagar – नगर पंचायत डुमरियागंज में रेहड़ी/पटरी दुकानदारों के साथ अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि योजना पर व्यापक चर्चा

amir rizvi

आज शनिवार को नगर पंचायत डुमरियागंज सभागार कक्ष में रेहड़ी/पटरी दुकानदारों के साथ अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी द्वारा रेहड़ी/पटरी दुकानदारों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत दिए जा रहे लाभ रुपए 10000 के बारे में जागरूक किया गया |

और अधिक से अधिक आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही अधिशासी अधिकारी द्वारा इस योजना में सम्मिलित अन्य 8 योजनाओं तथा ऑनलाइन लेनदेन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

बैठक में अधिशासी अधिकारी द्वारा दुकानदारों से अपने-अपने दुकान के सामने एक एक डस्टबिन रखने, दुकान के सामने साफ सफाई रखने, सार्वजनिक स्थल एवं आवागमन मार्ग, नाली पर दुकान न रखने, पॉलीथिन का प्रयोग न करने तथा ग्राहकों से कपड़े का झोला उपयोग करने के लिए कहा गया।

इसी क्रम में दुकानदारों से अन्य समस्याओं के बारे में जाना गया तथा समय से समस्याओं की निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया, साथ ही अधिशासी अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि नगर के यदि किसी दुकानदार अपने दुकान के सामने रेहड़ी/पटरी दुकान लगाने वालों से किसी प्रकार का सुविधा शुल्क लेकर लगवाया जाता है या मांग किया जाता है तो उसे पर FIR दर्ज करवाते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

इस बैठक में सभासद उमाशंकर, लिपिक हसन ताकीब रिजवी, अर्पित द्विवेदी, हैदर अली, शिवा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post