सिद्धार्थ नगर – शोहरतगढ़ तहसील के ग्राम प्रधानों ने तहसीलदार पर लगाया अभद्रता के आरोप, डीएम से की शिकायत
Kapilvastupost
बढ़नी सिद्धार्थनगर तहसील शोहरतगढ के प्रधानों ने जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर को शिकायती पत्र देकर तहसीलदार शोहरतगढ़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानों द्वारा जिलाधिकारी को दिये शिकायतीपत्र में तहसीलदार पर अवैध वसूली, अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।
बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर, जो अजीम ट्रेडर्स की दुकान झुलनीपुर से परसा प्रधान के पास नाली निर्माण के लिए जा रहा था, उसको तहसीलदार ने रास्ते में रोक दिया।
अब्दुल करीम खान के अनुसार, तहसीलदार ने पैसे की मांग की, और जब उन्होंने पैसे देने से मना किया, तो ट्रैक्टर पर लदा बालू और सीमेंट थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर लगभग 10 प्रधान मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर के बारे में जानकारी पर तहसीलदार ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अब्दुल करीम खान को धमकी दी और कहा कि वह उनके खिलाफ लकड़ी एवं बालू खनन का मुकदमा दर्ज करवाएंगे।
इस पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि जब मैंने तहसीलदार के बातों पर आपत्ति जताई , तो तहसीलदार ने उन्हें भी धमकाया और कहा, “मैं एक मजिस्ट्रेट हूँ, तुम बड़े प्रधान बने हो। मैं तुम्हारी जिंदगी खराब कर दूँगा।”
प्रधानों ने आरोप लगाया कि तहसीलदार अपने निजी वाहन में लाल बत्ती लगाकर क्षेत्र में घूम कर दहशत फैला रहे हैं और अवैध वसूली कर रहे हैं।
प्रधानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तहसीलदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि ग्राम प्रधानों का सम्मान बना रहे और क्षेत्र का विकास सुरक्षित हो सके।
उन्होंने जिलाधिकारीसिद्धार्थनगर से पूरे प्रकरण की जांच कराने की मग की है प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आश्वासन भी दिया।
फाइल फोटो