हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हालत गंभीर , मेडिकल कॉलेज रेफर
Kapilvastupost
बढ़नी सिद्धार्थ नगर ।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुजहना में एक युवक द्वारा एक व्यक्ति के घर की पुताई करते हुए हाइटेंशन तार की चपेट मे आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया , आनन फानन में लोग उसे एक निजी अस्पताल में ले गए और फिर वहां से उसे पीएचसी बढ़नी ले गए जहां पर करंट की चपेट में आए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया , पता चला है कि करंट की चपेट में आने से उसकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।
बताया जाता है कि सोमवार को मतीवुल्ला पुत्र हदीश निवासी ग्राम पंचायत मुजहना थाना ढेबरुआ अपने ही गांव के ही एक व्यक्ति के यहाँ घर की पुताई कर रहा था। पता चला है कि पुताई करने वाले युवक के बाल बड़े थे और वह लेट कर घर की पुताई कर रहा था।
बताते हैं कि पुताई करने के स्थान और हाइटेंशन तार के बीच की दूरी करीब डेढ़ मीटर बताई जा रही है, कहा जाता है कि हवा चलने पर उसके बाल उड़े और वह करंट की चपेट में आकर धड़ाम से गिर गया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे बढ़नी कस्बे के एक निजी अस्पताल ले गए , और वहां से पीड़ित मरीज को लोग पीएचसी बढ़नी ले गए जहां मौजूद चिकित्सक डा प्रदीप वर्मा ने बताया कि करंट की चपेट में आए हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पता चला है कि हालत अति चिंताजनक देख चिकित्सकों ने वहां से उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
उक्त के सम्बन्ध में एसडीओ विद्युत रामशंकर ने बताया कि हमें जानकारी नहीं है पता करवाते है कि क्या मामला है?
प्रतीकात्मक फोटो