Skip to content
kapilvastupost
इटवा, सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, सुश्री प्राची सिंह के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक इटवा, श्रीप्रकाश यादव, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार यादव, आरक्षी रविश कुमार, और आरक्षी नरेन्द्र देव चौहान की टीम ने भेलौवा मोड़ पर अभियुक्त को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लाला उर्फ आदिल पुत्र चानू उर्फ मोहम्मद अयूब के रूप में हुई है, जो केवटली थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ इटवा थाने में मु0अ0सं0 178/2024 धारा 137(2), 65 (2) बीएनएस व 56 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
आरोप है कि अभियुक्त ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने योजना के तहत भेलौवा मोड़ पर छापा मारा और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा।
गिरफ्तारी के दौरान पूरी पुलिस टीम सक्रिय और सतर्क रही, जिससे अभियुक्त भागने में असफल रहा। पुलिस ने जनता को आश्वस्त किया है कि कानून-व्यवस्था के प्रति उनकी सुरक्षा और न्याय के लिए कोई भी कदम उठाने में वह संकोच नहीं करेगी।
गिरफ्तारी में इटवा थाने के प्रभारीनिरीक्षक श्रीप्रकाश यादव, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार यादव, आरक्षी रविश कुमार और आरक्षी नरेन्द्र देव चौहान शामिल थे।
error: Content is protected !!