indo nepal border – ड्राईवर ने लिफ्ट देकर युवती से करी छेड़ छाड़

गुरु जी की कलम से / बढनी 

16 वर्षीय लड़की नेपाल से भारत में पैदल पहुंची, ड्राइवर पर छेड़छाड़ का आरोप मिली जानकारी के अनुसार, एक लड़की ने नेपाल में हाईवे की सड़क पर लिफ्ट लेने के लिए एक ट्रक को हाथ दिया ट्रक ड्राइवर उसे ट्रक में बैठाकर कृष्णानगर तक ले आया नेपाल में चेकिंग के लिए बनाए गए बैरियर के पहले ही उसे ट्रक से उतार दिया|

ट्रक ड्राइवर ट्रक को विभिन्न चेक पोस्टों से पास कराते हुए भारत में प्रवेश किया लड़की पैदल ही नेपाल बॉर्डर को पार करके भारत में प्रवेश किया|

कहा जाता है कि लड़की ने बताया ट्रक से वह आ रही थी रास्ते मे
ट्रक ड्राइवर कमलेश जो मैनपुरी का रहने वाला बताया जाता है उसके साथ छेड़छाड़ के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की थी|

सूत्रों के अनुसार, एसएसबी चेक पोस्ट के पास ट्रक नंबर UP83CT4059 जो नेपाल से भारत सीमा पार चेक पोस्ट तक पहुंची गाड़ी और ड्राइवर को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की गई है और लड़की को भी लिखा-पढ़ी करने के बाद एनजीओ को सौंप दिया गया है|

पता चला है की उक्त लडकी उत्तराखंड के धारचूला की रहने वाली है पता चला है कि ट्रक को थाने पर ड्राइवर को पुलिस के हवाले तथा लड़की को सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय के सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया है|

जानकारों का कहना है की लड़की जब टृक से नहीं बरामद हुई है वह पैदल ही नेपाल से भारत में आई है जो भी घटना का आरोप ड्राइवर पर लगता है वह सब घटनास्थल नेपाल होने के कारण इस पर कोई भी अपराध भारतीय सीमा में नहीं बनता है|

Open chat
Join Kapil Vastu Post