दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने में भारत पहले स्थान पर है – सागर पाठक

लोकतंत्र की लुटेरी सरकार आम आदमी को धर्म की जंजीरों में बांधने वाली सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाली इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है हौसला बनाए रखिए – सागर पाठक

Kapilvastupost

विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के अंतर्गत मिठवनिया में PDA चर्चा कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सागर पाठक के द्वारा किया गया l

कार्यक्रम में आए हुए जनता को संबोधित करते हुए सागर पाठक ने वर्तमान सरकार की प्रतिकूल तथ्यों से अवगत कराया, जहां भाजपा सरकार में गांव के लोग सबसे ज्यादा मंहगाई से परेशान है, डीजल और पेट्रोल के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे है, तेल, साबुन, रेल का किराया, बस का किराया सहित सभी खाद्य सामग्री इस भाजपा सरकार में दिन प्रतिदिन मंहगा होता चला जा रहा है।

जिससे लोगों की कमाई इसी मंहगाई में चली जा रही है, किसानों को बोरी ने यूरिया की मात्रा को कम कर दिया गया है। जब–जब मंहगाई बढ़ी है तब–तब कठिनाई और बढ़ी है।

भाजपा सरकार में पढ़े लिखे नौजवान युवा बेरोजगार घूम रहे है।
हमारे हिन्दू भाइयों को खुश करने के लिए भाजपा धर्म की बात करके वोट ले लेती है, और उन्हें उनके हक और अधिकार से वंचित कर देती है।

भाजपा के द्वारा कुंभ में काफी रुपया खर्च करके झूठा प्रचार कराया गया की यहां पर श्रद्धालुओं के लिए अच्छे से सभी सुविधा किया गया है लेकिन वहां पर सैकड़ों लोग मर गए, लोग बीस बीस किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर हो गए।

भाजपा के लोग जनता की परेशानी खत्म हो उस पर बात नहीं कर रहे है बीच में धर्म लाकर उनको लूटने की कोशिश कर रहे है।

ये नया–नया कानून लाकर आप लोगों की परेशानी को और बढ़ाना चाहते है। धर्म हमारे परलोक के लिए है न कि वोट के लिए। ये आपसी भाईचारा खत्म कराकर आपस में एक दूसरे के बीच में शत्रुता पैदा करना चाहते है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

PDA चर्चा मंहगाई,भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों ने संविधान की व बाबा साहेब के सम्मान को बचाने के लिए संकल्प लिया, एवं कार्यक्रम में श्री राम केवल यादव ,राम विलास यादव , , विजय निषाद, रामधनी एवं पार्टी के नेता गण , समस्त सम्मानित जनता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे l

Open chat
Join Kapil Vastu Post