Skip to content

KAPILVASTUPOST
बांसी कस्बे के गौतमबुद्धनगर वार्ड निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी द्वारा राप्ती नदी में कूदकर आत्महत्या करने की घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। शनिवार की शाम एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने गहन तलाशी अभियान के बाद किशोरी का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार देर रात घर से नाराज होकर नदी में कूदी थी किशोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोरी राधिका (15) किसी बात से नाराज होकर गुरुवार देर रात घर से निकली और राप्ती नदी में छलांग लगा दी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश शुरू की, लेकिन प्रारंभिक प्रयासों में कोई सफलता नहीं मिली।
नायब तहसीलदार ने लिया था घटनास्थल का जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को बुलाए जाने का निर्देश दिया।
शनिवार को मिला शव, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
लगातार तलाशी अभियान के बाद शनिवार की शाम एसडीआरएफ की टीम ने राप्ती नदी से किशोरी का शव बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
इलाके में शोक की लहर
घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। मोहल्ले के लोग राधिका के अचानक इस कदम से स्तब्ध हैं और परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
error: Content is protected !!