शॉर्ट सर्किट से लगी आग से रमवापुर खास और सीतारामपुर गांव के किसानों को भारी नुकसान, प्रधानों ने मुआवजे की मांग की

Kapilvastupost

शोहरतगढ़ :  शोहरतगढ़ विकास खंड अंतर्गत ग्राम रमवापुर खास और ग्राम सीतारामपुर गांव के टोला बढ़ेपुरवा में सोमवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे खेतों में खड़ी गेहूं और गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। इस हादसे से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कई एकड़ फसल तबाह हो चुकी थी।

मौके पर पहुंचे तहसील कर्मियों ने आग से हुई फसलों के जलने और घटना का जायजा लिया उन्होंने किसानों से जरूरी कागजात भी लिए।

गांव के प्रधान जफर आलम और अब्दुर्रशीद ने जिला प्रशासन से प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आग से किसानों की सालभर की मेहनत बर्बाद हो गई है, ऐसे में सरकार को तुरंत सहायता पहुंचानी चाहिए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
10:00