Skip to content

गुरु जी की कलम से
रविवार को सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़-बांसी मार्ग पर एक गंभीर सड़क हादसा हो गया, जिसने जिले की राजनीतिक और सामाजिक हलचलों को हिला कर रख दिया।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब डुमरियागंज की समाजवादी पार्टी की विधायक सैय्यदा खातून पार्टी की मासिक बैठक में शामिल होने बांसी जा रही थीं। रास्ते में जोगिया कोतवाली क्षेत्र के मसीना गांव के पास उनकी गाड़ी की टक्कर एक मोटरसाइकिल से हो गई।
हादसे में विधायक को भी आईं चोटें, बाइक सवार युवक गंभीर
घटना के दौरान बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार कुछ दूरी तक सड़क पर घिसटते चले गए, जबकि विधायक की गाड़ी के अगले हिस्से को भी खासा नुकसान पहुंचा।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर पहुंचाया, जहां दोनों युवकों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। विधायक सैय्यदा खातून को भी सिर में हल्की चोटें आई हैं, जिनका उपचार चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है।
राजनीतिक हलकों में चिंता, नेताओं-कार्यकर्ताओं का विधायक आवास पर जमावड़ा
घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालजी यादव, वरिष्ठ पदाधिकारी और सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद विधायक के आवास पर नेताओं व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया, जहां सबने विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली और हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया।
error: Content is protected !!