अपना दल (एस) सिद्धार्थनगर की मासिक बैठक सम्पन्न, अप्रैल माह में सभी कमेटियों के गठन का निर्णय

जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन, संगठन विस्तार पर दिया गया विशेष जोर

Kapilvastupost

अपना दल (एस) जनपद सिद्धार्थनगर की मासिक बैठक आज पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी मंचों, विधानसभा इकाइयों तथा जोन कमेटियों के गठन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अप्रैल माह के भीतर जनपद की सभी संगठनात्मक इकाइयों का पुनर्गठन कर लिया जाएगा, जिससे संगठन की जमीनी पकड़ और मजबूती से स्थापित हो सके।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी ने कहा:
“अपना दल (एस) का लक्ष्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक अपनी नीतियों और विचारधारा को पहुँचाना है। संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है, और इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। हम जल्द ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं की कमेटियाँ गठित करेंगे, जो संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभाएँगी।”

बैठक में विभिन्न मंचों और जोनों के प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की।

इस दौरान विजय सिंह चौधरी, अशोक कुमार शर्मा, रामरक्षाचौधरी , अतुल गुप्ता , विनय जायसवाल, अंजली चौधरी,आदर्श जायसवाल, मेंराजुनिशा , प्रदीप चौधरी ,पोलमनजी,कुलदीप चौधरी, परमानन्द गुप्ता,बब्लू अहमद, संतोष मोदनवाल, अनिल चौधरी ,रामलुभावन बाल्मीक ,संतोष मोदनवाल,महमूद आलम, आदर्श जायसवाल, नीरजकुमार,आकाश सहानी , अरविंद चौधरी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
16:05