Skip to content

गुरु जी की कलम से
पथरा बाजार थाना क्षेत्र के पाली गांव में शनिवार की रात एक युवक ने पत्नी के मायके से न लौटने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पाली गांव निवासी विनोद के 20 वर्षीय पुत्र विश्राम की शादी इसी वर्ष बांसी कोतवाली क्षेत्र के मिठवल गांव निवासी रामसुंदर की पुत्री से बाबा मटेश्वर नाथ मंदिर, मिठवल में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिससे नाराज होकर पत्नी अपने मायके चली गई।
विश्राम ने कई बार पत्नी को ससुराल बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह लौटने को तैयार नहीं हुई। एक बार कुछ लोगों के समझाने पर वह आने को राजी भी हुई, लेकिन अंततः नहीं आई। इसी बात से विश्राम मानसिक रूप से परेशान था।
शनिवार रात भोजन के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। रविवार सुबह करीब पांच बजे परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा खोला, तो देखा कि विश्राम पंखे की कुंडी में गमछे से लटक रहा था। उसकी मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि आत्महत्या से पहले विश्राम ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काटी थी और उसका वीडियो या फोटो पत्नी को व्हाट्सएप पर भेजा था।
घटना की सूचना पर पथरा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी (एसओ) भाग्यवती पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
error: Content is protected !!