Skip to content

nizam ansari
सिद्धार्थनगर।
भारत-नेपाल के जनसहयोग और जागृति स्पोर्ट्स क्लब बढ़नी के अथक प्रयासों से जनपद में वालीबॉल खेल को नया जीवन मिल रहा है। इसी कड़ी में 21, 22 और 23 अप्रैल को अखिल भारतीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की टीमों के साथ नेपाल की टीम के भी भाग लेने की संभावना है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अकील अहमद उर्फ मुन्नू और आयोजन सचिव एवं उत्तर प्रदेश वालीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन में देश के कोने-कोने से नामचीन टीमों का आना सुनिश्चित हुआ है।
प्रतिभाग करने वाली प्रमुख टीमों में शामिल हैं:
देहरादून हॉस्टल, उत्तराखंड ,नॉर्दर्न रेलवे, दिल्ली ,पंजाब टीम , झारखंड रेलवे, धनबाद , उत्तर प्रदेश पुलिस, लखनऊ , एसएसबी, लखनऊ ,यंग बॉयज स्पोर्ट्स क्लब, शामली ,पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर की टीमें शामिल है |
बताते चलें कि इन टीमों में कई अनुभवी औरअंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से भारत-नेपाल के नवोदित और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को न केवल बेहतरीन खेल प्रदर्शन देखने को मिलेगा, बल्कि उन्हें अनुभवी खिलाड़ियों से सीखने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
वर्षों से आधा दर्जन लोगों ने इस आयोजन को करते रहे हैं जागृति स्पोर्ट्स क्लब बढ़नी की मेहनत और समर्पण से जनपद सिद्धार्थनगर में वालीबॉल आज भी जीवंत है और निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
error: Content is protected !!