Skip to content
गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, पुलिस की समझाइश के बाद हुआ अंतिम संस्कार
Kapilvastupost
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के सेमरा बनकसिया गांव निवासी धर्मेंद्र (28) पुत्र ढल्लू का शव गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे उसके घर के कमरे में छत की कुंडी से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर देर शाम परिजनों को सौंप दिया।
शव घर पहुंचने के बाद परिजन इस शर्त पर अड़ गए कि तहरीर में नामजद व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद ही अंतिम संस्कार करेंगे। सूचना पर त्रिलोकपुर और भवानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। काफी समझाने के बाद निरीक्षक मृत्युंजय पाठक के प्रयास से परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।
पुलिस के मुताबिक शनिवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धर्मेंद्र की मौत का कारण ‘हैंगिंग’ बताया गया है। वहीं मृतक की मां पार्वती देवी ने गांव के चार लोगों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा सके।
error: Content is protected !!