मिठाई बनाने गए थे, लौटते वक्त छिन गई ज़िंदगी – बरगदवा पुल मोड़ पर बाइक हादसे में एक की मौत, एक गंभीर

Kapilvastupost

गोल्हौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगदवा पुल मोड़ के पास शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान संदीप गिरि (27 वर्ष), पुत्र सुखराम निवासी गौरा मंगुआ, थाना इटवा के रूप में हुई है। वहीं उनके साथ मौजूद आलोक गौतम (18 वर्ष), पुत्र महेश गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज इटवा सीएचसी में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बांसी की तरफ मिठाई बनाने के काम से गए थे और देर रात घर लौटते समय यह हादसा हुआ। संदीप की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलने पर गोल्हौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्त ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
12:09