Skip to content
Kapilvastupost
मंगलवार की भोर (22 अप्रैल 2025), भवानीगंज थाना क्षेत्र के रंगरेजपुर गांव में 24 वर्षीय छात्र नरेंद्र कुमार चौधरी का शव उनके कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला। मृतक के पिता शेषराज चौधरी ने सुबह शव देखा, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।
मृतक नरेंद्र ने बलरामपुर के एमएलके कॉलेज से BSc और MSc की पढ़ाई पूरी की थी।
वह लखनऊ में रहकर NET (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा)** की तैयारी कर रहा था और हाल ही में घर आया था।
परिजनों के अनुसार, वह दो दिनों से लखनऊ लौटने की बात कर रहा था, लेकिन अचानक उसने आत्महत्या कर ली ।
पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरू की है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
गांव में इस घटना से सन्नाटा छा गया और परिवार शोक में डूबा है ।
बताते चलें कि नरेंद्र चौधरी की आत्महत्या की घटना ने परिवार और गांव को झकझोर दिया है। पुलिस जांच के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा की आवश्यकता है।
error: Content is protected !!