Skip to content

Kapilvastupost
जोगिया कोतवाली क्षेत्र के तुरकौलिया-सियरापार पुल के पास बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की पहचान खेसरहा थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव निवासी सलाहुद्दीन (26) पुत्र शहाबुद्दीन के रूप में हुई। मृतक के शरीर और गले पर चोट के निशान मिलने के बाद स्पष्ट हो गया कि उसकी हत्या की गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के ही मोहम्मद शमीम पुत्र मोहब्बत अली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात सलाहुद्दीन गांव के ही शमीम के साथ घर से निकला था। दोनों गांव में डीजे कार्यक्रम देखने गए थे। उसी दौरान वहां कुछ लोगों से सलाहुद्दीन की कहासुनी हो गई। शमीम का कहना है कि वह सलाहुद्दीन को वहीं छोड़कर चला आया था। देर रात तक जब सलाहुद्दीन घर नहीं लौटा तो परिजनों ने शमीम से पूछताछ की।
बुधवार सुबह जब उसका शव पुल के पास पड़ा मिला तो गांव और परिजनों में मातम छा गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जोगिया कोतवाली के थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी शमीम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) व 238 बी के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है।
error: Content is protected !!