ग्रापए के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

वक्ताओं ने व्यक्त किया विचार,दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

महेन्द्र कुमार गौतम,बांसी

27 मई को पत्रकारों के आवाज को प्रभावशाली ढंग से आम आदमी से लेकर सत्ता के केंद्र तक पहुंचाने में अग्रणी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि ग्रा.प.ए कार्यालय पर मनाया गया।अपरान्ह 01 बजे से आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों सहित सदस्य गण भी उपस्थित रहे। उपस्थित पत्रकारों के द्वारा संस्थापक जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान मण्डल उपाध्यक्ष रितेश वाजपेयी ने उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सच्चे मायने में उनके द्वारा कही गई बातें पत्रकार जगत में मील के पत्थर साबित हो रहे हैं।बाबू बालेश्वर लाल जी के अदम्य साहस और दूरदर्शिता का प्रमाण है कि ऊंची अट्टालिकाओं और पाश कालोनियों से चलकर दूर दराज के गांवों की समाचारों को प्राथमिकता मिलने लगा है।उनका कहना था कि भारत आज भी गांवों में बसता है। जहां जीवन के प्रति जूझते लोग जिजीविषा लेकर जंग लड रहे हैं। मो.इरफान बाकर ने कहा कि कमजोर की आवाज बनने के साथ दूर छोर पर खड़े आखिरी व्यक्ति की आवाज बनने की जो बात आदरणीय संस्थापक जी ने कहा था आज उसी का परिणाम है कि ग्रामीण क्षेत्रों की खबरों को प्राथमिकता दी जाती है। तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ल उर्फ गुड्डू बाबा ने कहा कि पत्रकारिता और ग्रामीण पत्रकारों के लिए अपने जीवन का विशेष समय न्यौछावर करने वाले स्व . बालेश्वर लाल जी का पुण्य तिथि आयोजित करना हम सबके लिए हर्ष की बात है।कार्यक्रम में शैलेंद्र पण्डित ,कृपाशंकर भट्ट,महामंत्री उदयभान पाठक, जिलाउपाध्यक्ष गिरजेश धर दिवेदी, लाल सिंह वर्माराकेश त्रिपाठी गवार,कौशल किशोर शुक्ल,मुकेश धर दिवेदी,शोहराब अली ,अनीस सिद्दीकी, पंकज श्रीवास्तव, शुभम सोनी, अवधेश दूबे, देवेन्द्र धर ,जय गोविंद शाहू ,उमाकांत त्रिपाठी, केशरी नन्दन पाण्डेय, विनय पाण्डेय, रवि पाठक, राम नरेश चौधरी, वृजेश श्रीवास्तव, पिंकू त्रिपाठी, राकेश मिश्र,विवेकानंद पाण्डेय, शशि प्रताप सिंह, गिरजेश धर दिवेदी, उमेश मिश्र,राघवेंद्र मिश्र,मनीष श्रीवास्तव ,आलोक त्रिपाठी, रिंकू उपाध्याय,आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post