मछली मारने गया युवक नहर में डूबा चार घंटे कड़ी मसक्कत के बाद लाश बरामद
सरयू नहर की गहराई 8 मीटर है आम जनता को उससे दूर ही रहना चाहिए इसी गहराई ने कई लोगो की जान चली गयी है बहरहाल ढेबरुआ पुलिस की तत्परता से काफी मशक्कत के बाद पीएसी 32वीं वाहिनी गोरखपुर की टीम ने शाम पौने 6 बजे तक शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ओजैर खान
बढ़नी सिद्धार्थनगर । ढेबरुआ थाना क्षेत्र के दुधवनिया बुजुर्ग निवासी 32वर्षीय युवक अब्दुल मोबीन पुत्र रहमतुल्लाह अपने दो साथियों के साथ मछली के शिकार में नहर में चौन्ही लगा रहा था की अचानक उसका पैर फिसल गया और नहर में डूबने लगा लोगों के सौर मचाने पर नहर के रास्ते मधवानगर नोटिस तामील कराने जा रहा सिपाही विनोद पासवान लोगों की शोर सुनते ही वो अपने जान की प्रवाह किए बिना नहर में कूद गया और बचाने का भरसक प्रयास किया।
लगभग 20 मिनट तक तैर कर डूबे हुए स्थान पर खोजता रहा लेकिन अकेले पड़ जाने के कारण वो खोज पाने में विफल रहा। आज मुड़िलाडीह बढ़नी के पास दोपहर लगभग 2 बजे के आस पास राप्ती मुख्य नहर में डूब जाने की घटना है।
जिसकी की सूचना मिलते ही ढेबरुआ थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा एवं बढ़नी चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे ही थे कि सूचना मिलते ही शोहरतगढ़ एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए और तुरन्त 32वीं वाहिनी पीएसी बाढ़ बचाव दल की टीम को मौके पर बुला लिया और नहर में डूब गए 30 वर्षीय युवक अब्दुल मोबीन की तलाश जारी है।
समाचार लिखे जाने तक शाम 6 बजे तक अथक प्रयास के बाद लाश मिली |