समाजसेवी मनोज अग्रहरि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिये जायजा और सैकड़ों जरूरतमंदों में वितरण कराये दवा
इसरार अहमद
युवा समाजसेवी व जय माता दी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट सिद्धार्थनगर (रजि०) के अध्यक्ष मनोज अग्रहरि के विशेष आग्रह पर आदरणीय CMO साहब जी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुनियांव के चिकित्सा प्रभारी जी द्वारा चिकित्सक टीम भेजकर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव सोनौली के कई डीहो पर शनिवार सुबह से लगातार नि: शुल्क दवा वितरण कैम्प लगाकर सैकड़ों लोगों में दवा वितरण किया गया।
चिकित्सकों के साथ अध्यक्ष मनोज अग्रहरि स्वयं उपस्थित होकर दवा वितरण किये और बाढ़ पीड़ितों से मिलकर कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त किये। उन्होंने कहा जब तक सभी तक दवा उपलब्ध नहीं हो जाती है हम चिकित्सकों के टीम के साथ आप सभी के बीच आते रहेंगे और दवाइयां सभी तक पहुंचाने का पूरा काम करूंगा। ग्रामीणों ने मनोज के इस इस कार्य का बहुत सराहना किया। ग्रामीणों का कहना था कि अभी तक यहां दवाइयां नहीं पहुंची थी मनोज अग्रहरि लगातार ग्रामवासियों का हाल चाल जान रहे थे, उनसे बताया गया वो तुरंत उच्च अधिकारियों से बातचीत कर स्वयं चिकित्सकों की टीम को लेकर पहुंचे व दवाइयां वितरण किये।
साथ में सोनौली ग्राम प्रधान व भाजपा मंडल महामंत्री श्री तेज प्रताप जायसवाल जी, अमरेश पांडेय जी,रविन्द्र चौरसिया जी व डॉक्टरों की टीम में श्री दिनेश सिंह जी, श्री एन. एम. सिंह जी, श्री अलाउद्दीन जी, श्री राजाराम उपाध्याय जी व तमन्ना आजमी जी मौजूद रहे।
ईश्वर सबकी रक्षा करें यही कामना करता हूं मनोज ने कामना किया।