बहुत जल्द सिद्धार्थनगर की धरती पर बड़े पर्दे की मूवी ” हम हई बारूद ” की शूटिंग होने जा रही है – एक्टर सुनील मिश्रा

अब दुसरी मूवी अपने जन्म स्थली सिद्धार्थनगर मे होने जा रही है |

अबतक लगभग 25 से 30 एलबम मे और एक मूवी चार महीने पहले ” डोली लेके अहिया मोरे अंगना ” मे बतौर एक्टर
कर चुके हैं
|

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । जिले के उभरते और युवा एक्टर सुनील कुमार मिश्र ग्राम भीटिया मिश्र थाना वा कोतवाली जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर के उभरते हुए कलाकार निरंतर बड़े पर्दे की फिल्म कर रहे । और एल्बम के माध्यम से जिले में अपनी एक अलग पहचान बना रहे सुनील मिश्र जी ।

विदित् हो की अबतक लगभग 25 से 30 एलबम मे बतौर एक्टर और एक मूवी चार महीने पहले ” डोली लेके अहिया मोरे अंगना ” मे कर चुके हैं ।और अब दुसरी मूवी अपने जन्म स्थली सिद्धार्थनगर मे होने जा रही है ।


मिश्रा जी ने सर्किट हॉउस मे प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से बताया । उन्होने प आगेबताया की जनपद वासियों को आगामी गणतंत्र दिवस के पवन पर्व पर बड़े परदे की एक फिल्म हम हई बारूद की सूटिंग होने वाली है । जो जनपद के समस्त जनों के लिए सौगात स्वसरूप है ।

आगे प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से बताया की अभी से जिनको व्यक्तिगत सूचना मिल गई है । उनके तरफ से 26 जानवरी के पावन पर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं हर सिद्धार्थ नगर वासी के तरफ से मिल रहा है । उन्होंने कहा कि हमे भी अपने आप पर भी गर्व है ।

क्योंकि हम बुद्ध भगवान कि जन्म स्थलीय से ताल्लुक रखते हैं । निश्चित ही मुझे लगातार एक एक एक भोजपूरी फिल्म और एल्बम के माध्यम से जिले में अपनी एक अलग छवि बनाने वाले मुझ एक्टर सुनील मिश्रा को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही है ।जिसका मै स्वयं आभारी हूँ ।

उनहोने आगे कहा की सूटिंग के दौरान भोजपुरी मूवी के धुरंधरो के साथ एक्टर रुपेश मिश्रा , राजकिशोर शाही जी ,एक्टर जेपी सिंह सहित अन्य लोगों की उपस्थित गरिमा मयी होगी । निश्चिति ही भोजपुरिया का प्रभाव जनपद मे जल्द दिखाई देगा । इसलिए धुरंधरों के साथ धम्माल होने जा रहा है । केवल प्रशासन के अनुमति की देरी है ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post